उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट और रेगुलेट करके चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेनें खासकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल राज्यों के रूट पर संचालित होती हैं. इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री संबंधित इंक्वायरी नंबरों से रनिंग स्टे्टस प्राप्त कर लें जिससे कि कोई असुविधा नहीं उठाने पड़े.
उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के प्रयागराज डिविजन (Prayagraj Division) के अंतर्गत कानपुर-टुंडला स्टेशनों (Kanpur-Tundla stations) के बीच नॉन इण्टर लाकिंग कार्य किया जा रहा है. इसकी वजह से रेलवे (Indian Railways) की ओर से ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है जिसकी वजह से इस रूट पर 12 अप्रैल तक रेल यातायात सेवा प्रभावित रहेगी.
इस कार्य के कारण निम्न ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित एवं रेगुलेट रहेगा –
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाए :-
1. ट्रेन संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 10.04.22 से 12.04.22 को सियालदाह से प्रस्थान करेगी, वह वाया प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-आगरा कैन्ट-अछनेरा होकर संचालित होगी.
रेगुलेट रेलसेवाएं :-
1. ट्रेन संख्या 22307, हावडा-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 11.04.22 को हावडा से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में प्रयागराज-कानपुर सैन्ट्रल के मध्य 110 मिनट रेगुलेट रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 12307, हावडा-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 10.04.22 को हावडा से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में प्रयागराज-कानपुर सैन्ट्रल के मध्य 110 मिनट रेगुलेट रहेगी.
3. ट्रेन संख्या 12307, हावडा-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 12.04.22 को हावडा से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में प्रयागराज-कानपुर सैन्ट्रल के मध्य 90 मिनट रेगुलेट रहेगी.