इजराइल में 70 वी मिस यूनिवर्स 2021 का कंपटीशन रखा गया था, जिसमें हरनाज़ संधू भारत को रिप्रेजेंट कर रही थी पंजाब की रहने वाली 21 साल हरनाज़ संधू ने पराग्वे की नादिया परेरा और साउथ अफ्रीका की लालाला मनवाना को हराकर यह मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है।